गुजरात राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा प्राइमरी शिक्षक भरती के लिए TET की परिक्षा का आयोजन किया जाता हे.इस परीक्षा में अच्छे मार्क्स से उतीर्ण होने पर प्राइमरी स्कुल में शिक्षक की भरती होती हे.TET-2 परीक्षा 6 से 8 धोरण के सामाजिक विज्ञानं ,भाषा और गणित-विज्ञान शिक्षक की भरती के लिए ली जाती हे.
TET-2 का पेपर दो हिस्सों में होता हे एक हिस्से में विषय आधारित सामाजिक विज्ञानं ,भाषा और गणित-विज्ञान विषय के प्रश्न पूछे जाते हे और दुसरे हिस्से में तीनो विषय के शिक्षक के सामान्य प्रश्न होते हे.दोनों विभाग के 75-75 प्रश्न होते हे और कुल 150 प्रश्न का पेपर होता हे.हर एक प्रश्न का 1 मार्क्स होता हे. यहाँ पर निचे TET-2 परीक्षा 2014 का पेपर दिया हे.