⚡ कितने भारतीय मूल के सांसद 2015 के ब्रिटिश चुनाव के दौरान ब्रिटेन की संसद के लिए चुने गए है ?
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 10
Right ans.D
⚡ भारतीय सेना ने किस बैंक के साथ रक्षा वेतन पैकेज पर एक समझौता ज्ञापन ((MoU) पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
Right ans.A
⚡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस आध्यात्मिक नेता की जन्म शताब्दी को चिह्नित करने के लिए एक स्मारक सिक्के जारी किये है ?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी चिन्मय नंदा
(C) अद्वैत वेदांत
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right ans.B
⚡ विजय दिवस(Victory Day) किस देश की एक महत्वपूर्ण धर्मनिरपेक्ष छुट्टी है ?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका
Right ans.B
⚡ एक रणनीतिक नौसेना बेस आईएनएस सरदार पटेल को हाल ही में कहां स्थापित किया गया है ?
(A) विशाखापट्नम
(B) पोरबंदर
(C) हल्दिया
(D) पारादीप
Right ans.B
⚡ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किस शहर मे किया गया है ?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) बंगलौर
Right ans.C
⚡ "पिंग पे सेवा" का भुगतान हाल ही में किस बैंक के द्वारा शुरू किया गया है ?
(A) एचडीएफसी
(B) ऐक्सिस बैंक
(C) आईसीआईसीआई
(D) HSB
Right ans.B
⚡ साक्षी मलिक और ललिता ने कांस्य पदक जीता है ,यह किस खेल से सम्बधं रखती है ?
(A) कुश्ती
(B) तीरंदाजी
(C) बैडमिंटन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
Right ans.A
👏 Dinesh Zapadiya 👏